मनरेगा मजदूरों से नजर बचाकर चल रहे प्रधान

बैरिया (बलिया)। मनरेगा योजनान्तर्गत मजदूरों से कार्य कराकर उनके भुगतान के नाम पर ग्राम प्रधानों को मजदूरों से नजर बचा कर चलना पड़ रहा है. वजह 11 जुलाई के बाद से मनरेगा मजदूरों के खाते में उनके मजदूरी का पैसा आया ही नहीं है. जबकि इस बीच के दौरान जन्माष्टमी, रक्षाबन्धन, अनन्त चतुर्दशी, जिउतिया, तीज, नवरात्रि, दशहरा जैसे पर्व आए, जिनमें आम परिवारों का खर्च बढ़ जाता है.

मजदूर प्रधानों के दरवाजों पर ही चक्कर लगाते रह गए. आगे दीपावली व छठ जैसे पर्व आने वाले हैं. मनरेगा मजदूर प्रधानों को खोज रहे हैं और प्रधान छिपते फिर रहे हैं. अगर मिल गए तो उन्हें दिलासा दे रहे हैं कि जल्द आ जाएगा. गोविन्दपुर प्रधान श्रीप्रकाश पाण्डेय ने बताया कि मजदूरों का भुगतान न होने से हालात बहुत खराब हैं. मजदूर अब काम से पहले ही भुगतान मांगने जैसे सवाल उठा रहे हैं. जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी से तत्काल मजदूरी भुगतान की मांग की है, ताकि मजदूर आने वाले त्योहारों को तो मना सकें.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’