दोनो पक्ष के दस घायल, चार को लगे छर्रे
पुलिस पहुंची घटना स्थल पर, घायल पहुंचे अस्पताल
रेवती(बलिया)। थाना क्षेत्र के नवकागांव में शनिवार के दिन बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए. जमकर ईंट,पत्थर, लाठी, डंडे व फायरिंग के बीच दोनों पक्ष के 10 लोग घायल हो गए हैं. एक पक्ष के मोतीलाल तथा दूसरे पक्ष के रामप्रवेश के घर के बच्चों में विवाद हो गया. बच्चों के विवाद को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी. जमकर हुई मारपीट एवं गोलियां चलने की वजह से एक पक्ष के उमेश पासवान 22 वर्ष पुत्र रामचंद्र पासवान, मुन्ना पासवान 25 वर्ष पुत्र घुट्टी पासवान, रामप्रवेश पासवान 35 वर्ष पुत्र रामचंद्र पासवान, सीताराम 52 वर्ष पुत्र महेंद्र पासवान, मान्ती देवी पत्नी भुट्टी पासवान तथा दूसरे पक्ष के मोतीलाल 70 वर्ष, जितेंद्र 35 वर्ष पुत्र मोतीलाल, अशोक 26 वर्ष पुत्र विश्वनाथ पासवान, कंचन देवी तथा मंजु कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गए. फायरिंग व मारपीट के बीच उमेश पासवान, मुन्ना पासवान, रामप्रवेश पासवान व जितेंद्र पासवान को छर्रे लगे हैं. सूचना मिलते ही मय एसएचओ सुरेश सिंह मौके पर पहुंच मामले के छानबीन में लगे है.