सिकंदरपुर (बलिया)। थाना क्षेत्र के गोसाईंपुर गांव में मंगलवार की दोपहर दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर जमकर लाठियां चटकी, और ईट पत्थर भी चले.
इस मारपीट में तीन लोग राजेन्द्र राम 60 वर्ष, भोला राम 56 वर्ष, कंचन 21 वर्ष पुत्री भोला राम गंभीर रूप से घायल हुए.
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना 100 नंबर पुलिस को दी. 100 नंबर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को सीएचसी सिकंदरपुर पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने तीनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
बताया गया कि राजेंद्र राम अपनी जमीन में मां सती भगवती के पूजा पाठ हेतु साफ सफाई कर रहा था. इसी बीच विश्वकर्मा राम पुत्र साम्या राम, जवाहर राम पुत्र अदालत राम, विसर्जन राम पुत्र जवाहर राम, भवानी राम पुत्र जगजीवन राम व दिग्विजय राम पुत्र लखन राम मौके पर पहुंच कर कहने लगे की ये हमारी जमीन है. तुम यहां पर साफ सफाई क्यों कर रहे हो? इसी बात को लेकर दोनो पक्षों मे बहस होने लगी. देखते ही देखते ये बहस अचानक मारपीट मे तब्दील हो गई.
घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष अनिलचंद तिवारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकंदरपुर पहुंच कर पीड़ितों का हाल जाना व इस मामले की जांच मे लग गये.