खेल के विवाद में चले लाठी डंडे, 11 घायल सात गम्भीर

रसड़ा(बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के अतरसुआ गांव में शनिवार की सुबह खेल के विवाद में दो पक्ष आमने-सामने हो गये. जमकर चले लाठी-डंडे के संघर्ष में 11 लोग जख्मी हो गए. सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया. जिसमें सात लोगों की हालत गंभीर होने चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. शुक्रवार की सायं वॉलीबॉल खेलते समय दो युवकों में विवाद हो गया. वह विवाद सुबह मारपीट में तब्दील हो गई. जमकर चले लाठी-डंडे के संघर्ष में एक पक्ष से शिवानन्द 17 वर्ष पुत्र श्यामलाल, सचिन कुमार 16 वर्ष पुत्र श्रीराम, श्यामलाल 45, प्रकाश 25, श्रीराम 35, सुखिया देवी 40 पत्नी श्यामलाल, अखिल कुमार 20 वर्ष पुत्र बालमुकुंद तथा दूसरे पक्ष से सरगु 65, राजेश 23 वर्ष पुत्र वीरा, महेश 32, सरजू 60 गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के दौरान एक ही पक्ष के शिवानंद, सचिन कुमार, श्यामलाल, प्रकाश, श्रीराम, सुखिया देवी, अखिल कुमार की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’