छेड़खानी को लेकर चले लाठी डंडे, पांच घायल

सिकंदरपुर (बलिया)। थाना क्षेत्र के मलवार गांव में दलित लड़की के साथ छेड़खानी को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. दोनों तरफ से जमकर लाठी डंडा व ईंट चले. जिसमें 5 लोग घायल हो गए. घायलों में एक पक्ष के तीन और दूसरे पक्ष के दो लोग हैं. जिनका इलाज सीएचसी में चल रहा है. गांव के दलित परिवार की 15 वर्षीय लड़की नवानगर स्थित कोचिंग में पढ़ती है. मंगलवार को जब वह पढ़ने के लिए कोचिंग जा रही थी तो रास्ते में उसे गांव के राजभर परिवार के लड़के ने छेेेेड़खानी की. घर वापस आकर लड़की ने लड़के के हरकत के बारे में परिवार वालों को बताया, तो कुछ लोग पूछताछ करने लड़के के घर गए. जहां बातचीत के दौरान विवाद हो गया. दोनों तरफ से लाठी, डंडा व ईंट चलने लगे. जिससे अजय कुमार (25), मनु कुमार (14), विनोद(35 ), चंदन कुमार(23) व कमलेश 18 घायल हो गए. दोनों पक्ष ने पुलिस में तहरीर दे दिया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’