सरदासपुर में चौथी बार खंडित की गई अम्बेडकर की प्रतिमा

जाइलो सवार मनबढ़ों का रहा काम, पुलिस ने दूर तक किया पीछा

सुबह दूसरी प्रतिमा लगाने के बाद से माहौल शान्तिपूर्ण
रसड़ा(बलिया)। कासिमाबाद मार्ग पर सरदासपुर गांव स्थित मंगलवार की देर रात अम्बेडकर की प्रतिमा को छतिग्रस्त कर जाइलो सवार अज्ञात युवक पुलिस द्वारा घेराबंदी करने के बावजूद भाग निकले. पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए कोतवाल जगदीश चन्द यादव ने सुबह ही नयी प्रतिमा स्थापित कर दिया. गस्त पर निकली पुलिस को देख अम्बेडकर प्रतिमा के सामने सड़क पर खड़ी जाइलो कार सवार युवक भागने लगे. पुलिस ने संदिग्ध देख जाइलो कार का पीछा किया. लेकिन जाइलो सवार गाजीपुर कासिमाबाद की तरफ भागने लगे. जिनका कोतवाल जगदीश चन्द्र यादव ने दूर तक पीछा किया. लेकिन वो शरारती तत्व हाथ नहीं लग सके.

सुबह होते ही दूसरी मूर्ति लगवा दी गयी. गांव के ही भृगुनाथ पुत्र शिवचन्द की तहरीर पर अज्ञात जाइलो सवार पर संगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर गांव मे शान्ति व्यवस्था हेतु पुलिस बल लगा दिया गया है. सूचना पर प्रधान प्रतिनिधि रामेश्वर सिंह डब्बू, बीरबल राम, नंदलाल राम, महेंद्र राम, अनिल राव, इंदल सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि सतीश सिंह, विनय राजभर, रामनाथ व्यापारी, जीतन राम, संजय आदि लोग पहुंच गये. गांव में शान्ति व्यवस्था कायम है. ये प्रतिमा चौथी बार टूटी है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’