


रसड़ा,बलिया. समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश सचिव डॉ कृष्ण मोहन यादव का जनपद में प्रथम आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया. नदौली, पकवा इनार सहित नगर में वित्तविहीन शिक्षकों, प्रधानाचार्य, प्रबंधकों, कर्मचारियों एवम सपा कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया.
डॉ कृष्ण मोहन यादव ने कहा कि शिक्षक समाज का मार्ग प्रदर्शक और आलोकपुंज होता है. उनका सम्मान हर हाल में होना चाहिए. मौजूदा प्रदेश सरकार ने वित्तविहीन शिक्षकों की मांगों पर अमल न करके शिक्षकों का घोर अपमान किया है. जिसे वित्तविहीन शिक्षक कभी माफ नहीं करेंगे.
कहा की शिक्षकों के हितों की रक्षा सपा में ही निहित है. कहा कि वित्तविहीन शिक्षकों को सम्मान जनक मानदेय दिलाने के लिए संघर्ष कर रहा हूं. आने वाले 2022 के चुनाव में वित्तविहीन शिक्षक कर्मचारी सरकार को हराने का काम करेंगे. कहा की आज संकट केवल वित्तविहीन पर नहीं बल्कि निरंकुश बीजेपी सरकार सरकारी व एडेड विद्यालय को भी निजी हाथों में सौपना चाहती हैं.

इस मौके पर आलोक रंजन मिश्रा, जिलाध्यक्ष सपा राजमंगल यादव, अशोक कुमार शुक्ला, शिवलाल यादव, सतीश चंद्र यादव, योगेंद्र कुमार यादव, सुनील यादव, धनंजय उपाध्याय, रामशंकर राम, विनोद कुमार, भोला यादव आदि मौजूद रहे.
(रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट)