


सिकंदरपुर (बलिया)। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार जन आकांक्षाओं के अनुरुप कार्य कर रही है. अपराधियों के साथ शक्ति से निपटने के संदेश देकर प्रदेश में आपराधिक घटनाओं को काफी हद तक कम किया गया है. यह विचार है पूर्व मंत्री राजधारी का.
वह स्थानीय दुर्गावती सेवा सदन में पत्रकारों से मुखतिब थे. कहा कि पिछले 15 वर्षों में सपा, बसपा सरकार ने राज्य में भ्रष्टाचार व जातिवाद को बढ़ावा देकर विकास का मार्ग अवरुद्ध कर दिया था. योगी सरकार ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाते हुए प्रदेश के विकास को नई गति प्रदान किया है. इस अवसर पर सुरेश सिंह ,रंजीत राय, भोला सिंह आदि मौजूद थे.
