बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। शहीद मंगल पांडेय राजकीय महिला महाविद्यालय नगवा का निर्माणाधीन भवन तत्काल कम्पलीट करके लोकार्पित किया जाए. इसी उद्देश्य से सोमवार को मंगल पांडेय विचार मंच के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी बच्चालाल को सौंपा.
स्मारक के एक कमरे में पढ़ने को मजबूर हैं लड़कियां
ज्ञापन में कहा गया है कि कार्यदाई संस्था राजकीय निर्माण निगम जानबूझकर भवन निर्माण में विलंब कर रही है. विभाग कोई न कोई बहाना बना कर इस मामले को टालता जा रहा है, जबकि महिला महाविद्यालय की छात्राएं शहीद मंगल पांडेय स्मारक के एक कमरे में एक दशक से पढ़ने को मजबूर हैं. अपर जिलाधिकारी बच्चालाल ने आश्वासन दिया कि महाविद्यालय के शीघ्र लोकार्पण के लिए आवश्यक कार्रवाई जिला प्रशासन स्तर से की जाएगी. ज्ञापन देने वालों में मंगल पांडेय विचार मंच के अध्यक्ष केके पाठक, संरक्षक डॉ. वृजेश पाठक, मीडिया प्रभारी रणजीत सिंह, उपाध्यक्ष अंजनी सिंह, प्रवक्ता बब्बन विद्यार्थी, उपमंत्री नितेश पाठक, अजीत कुमार पाठक, कोषाध्यक्ष पन्नालाल गुप्त, गणेशजी सिंह, राजू मिश्रा आदि इस मौके पर मौजूद रहे.