स्टार इलेवन रसड़ा ने सिवान की टीम को तीन विकेट से हराया

बैरिया (बलिया)। बाबा लक्ष्मण दास द्वाबा राष्ट्रीय इंटर कॉलेज बैरिया के विशाल मैदान पर रविवार से शुरू हुए द्वाबा शहीद स्मारक कप क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच स्टार इलेवन क्लब चोगडा रसड़ा की टीम ने यूनिटी क्रिकेट क्लब सिवान बिहार को 3 विकेट से हराया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूनिटी क्रिकेट क्लब सिवान के बल्लेबाजों ने निर्धारित 12 ओवरों में अपने सभी विकेट गंवाकर 58 रन बनाए. जवाब में उतरे स्टार इलेवन के खिलाड़ियों ने आठवे ओवर में ही 7 विकेट खोकर लक्ष्य पूरा कर लिया. मैन ऑफ द मैच चौगडा टीम के गांगुली रहे. ज्ञात रहे की बाबा लक्ष्मण दास द्वारा राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के मैदान पर विगत 11 वर्षों से द्वाबा शहीद स्मारक कब क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें हर साल दूर-दूर की उत्तर प्रदेश और बिहार की टीमें भाग लेते हैं. पिछले साल से यह टूर्नामेंट रात्रिकालीन कराया जा रहा है. रात्रिकालीन मैच का यह दूसरा साल है. इस साल इस प्रतियोगिता को और ही आकर्षक और भव्यता के साथ कराया जा रहा है. खेल देखने के लिए काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे. प्रतियोगिता के आयोजक शिवकुमार वर्मा मंटन ने सभी खिलाड़ियों, दर्शकों व सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’