SSC : 4 हजार से ज्यादा पद वाली CGL-2018 के लिए आवेदन शुरू

इलाहाबाद । कर्मचारी चयन आयोग की सबसे लोकप्रिय भर्ती कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन (सीजीएल) – 2018 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अभ्यर्थी अपना आवेदन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर कर सकते हैं . आवेदन की प्रक्रिया 4 जून तक चलेगी . इस भर्ती में अभी पदों की संख्या 4000 है, लेकिन यह संख्या आगे और भी बढ़ाई जा सकती है. इस भर्ती में आवेदन की न्यूनतम योग्यता स्नातक है और स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इसमें आवेदनकर्ता की उम्र 20 से 30 साल के बीच होनी चाहिए. सीजीएल में केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों के लिए पांच अलग-अलग पद शामिल हैं और इसकी परीक्षा 4 चरणों में होगी. पहले और दूसरे चरण की परीक्षा कंप्यूटर पर ऑनलाइन होती है. जबकि तीसरे चरण की परीक्षा दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों वाली व चौथे चरण में कम्प्यूटर प्रोफिसिएंसी/स्किल टेस्ट होगा .

महत्वपूर्ण बातें

आवेदन की तिथि – 5 मई 2018 से
आवेदन की अंतिम तिथि – 4 जून 2018
एग्जाम डेट टियर वन – 25 जुलाई से 20 अगस्त

एग्जाम डेट टियर 2 व 3 – 27 से 30 नवंबर 2018
टियर 4 एग्जाम डेट – फरवरी 2019
फीस – जनरल व ओबीसी कैंडिडेट के लिए 100 रुपए, जबकि एससी-एसटी व फिजिकल हैंडीकैप के लिए कोई भी फीस नहीं है .

कौन से हैं पद

इस भर्ती में ऑडिट अफसर, सेक्शन अफसर ,इंस्पेक्टर ऑफ इनकम टैक्स, सब इंस्पेक्टर सीबीआई, डिविजनल अकाउंटेंट, ऑडिटर, टैक्स असिस्टेंट, नारकोटिक्स डिपार्टमेंट में सब इंस्पेक्टर जैसे पद हैं . इनमें सभी की योग्यता स्नातक है . कुछ पदों में स्नातक के साथ विशेष योग्यता भी मांगी गई है. ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’