बैरिया(बलिया)। मधुबनी में नव युवक मंगल दल द्वारा रात्रिकालीन वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया हैं. रविवार कि रात में वालीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच श्रीनगर व टेंगरही के बीच खेला गया. श्रीनगर कि टीम विजयी रही. इससे पहले मैच के उद्घाटन में पहुंचे सपा के वरिष्ठ नेता अरविंद सिंह सेंगर दोंनो टीमों के सदस्यों से परिचय प्राप्त किया.
उन्होंने इस मौके पर कहा कि ग्रामीण इलाकों में प्रतिभा कि कोई कमी नही है, अगर उचित प्रशिक्षण मिले तो ये खिलाड़ी क्षेत्र व जिले का नाम रोशन कर सकते हैं. बालीबॉल प्रतियोगिता के आयोजन करने वाले अविनाश सिंह मारुति, छोटू सिंह, गोलू सिंह, कैप्टन अशोक सिंह, निर्भय नारायण सिंह सहित दर्जनों लोग इस मौके पर मौजूद थे.