बलिया। प्रदेश सरकार द्वारा 32,022 खेल अनुदेशक भर्ती में पारदर्शिता की मांग करते बीपीएड डिग्री धारकों ने बीएसए को पत्रक दिया है. डिग्री धारकों की मांग है कि चयन प्रकिया में लगी टीम को आवेदकों की शैक्षिक डिग्री, फर्जी विकलांग प्रमाण पत्र, फर्जी निवास प्रमाण पत्र की बारीकी से जांच करनी चाहिए.
कहा कि संविदा पर कार्यरत खेल अनुदेशकों को इस भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि वे समान पद, समान मानदेय पर कार्यरत हैं. डिग्री धारकों ने शासन से खेल अनुदेशकों की कट आफ मेरिट लिस्ट सोमवार तक जारी करने की मांग की है. अन्यथा लक्ष्मण मेला, मैदान लखनऊ में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हर्षदेव, विनय कुमार यादव, इमरान, देवानन्द गौतम आदि दर्जनों डिग्री धारक मौजूद रहे