

बैरिया (बलिया)। महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने के तहत प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता कार्यक्रम के तहत बृहस्पतिवार को एसडीएम अवधेश कुमार मिश्र ने तहसील के सभी कर्मी, पुलिस व अधिवक्ताओ को शपथ दिलाई. यह कार्यक्रम तहसील सभागार में आयोजित हुआ.
मिश्र ने कहा कि हर वर्ष सौ घन्टा स्वछता पर खर्च करना आवश्यक है. इसके लिए सभी को आगे आना होगा. शपथ के दौरान सी ओ त्रयम्बक नाथ दूबे, तहसीलदार एमएस चौहान, नायब तहसीलदार शशि कान्त मणि, उपनिबन्धक विजय प्रकाश सिंह, हरिशकंर दूबे, अक्षयवर पाण्डेय, गौरी शकंर पाण्डेय, रमेश सिंह, राकेश मिश्र, शिवजी सिंह, देवेन्द्र मिश्र, राजू सिंह, बसन्त पाण्डेय, विनय पाण्डेय, योगेन्द्र पान्डेय, अजय सिंह सहित दर्जनों लोगो ने भाग लिया.
