सिकंदरपुर में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइकसवारों को कुचला, एक की मौत, एक घायल

सिकंदरपुर, बलिया. सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के संदवापुर चट्टी के समीप बुधवार की शाम को स्कार्पियो गाड़ी ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी।  हादसे में जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया.

 

रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के रसड़ा निवासी एचडीएफसी बैंक में कर्मचारी दुर्गेश राय अपने बाइक द्वारा अपने गांव जा रहे थे, जबकि दूसरी तरफ से अहिरौली खरसड़ा निवासी सिद्धार्थ पांडेय उधर से आ रहे थे. तभी अचानक तेज गति से जा रही है कि स्कॉर्पियो ने दोनों बाइकों में धक्का मार दिया, जिससे दोनों गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए.

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

धक्का लगने के बाद स्कार्पियो सवार स्कॉर्पियो लेकर भागने में सफल रहा, जबकि घटनास्थल पर जुटे लोगों ने तत्काल दोनों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद दुर्गेश को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

(सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE