रसड़ा. मऊ मार्ग स्थित सुलुई मोड़ के पास रविवार को दोपहर 12 बजे तेज रफ्तार शिफ्ट डिजायर कार ने साइकिल और बाइक सवारों को टक्कर मार दी और इसके बाद पेड़ से जा टकराई। दुर्घटना में घायल एक महिला की मौत हो गई है।
बताया गया कि मऊ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने सबसे पहले साईकिल सवार सुलुई उत्तर पट्टी निवासी रीता देवी (50) पत्नी पारसनाथ और प्रदुम्मन गुप्ता (21) पुत्र पारसनाथ को टक्कर मारने के बाद बाइक सवार रामआशीष शर्मा (48) और उनकी पत्नी बसंती देवी (43) निवासी सुलुई उत्तर पट्टी को भी टक्कर मारी। इसके बाद कार एक पेड़ से जा टकरायी।
आसपास के लोगो ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाये जहां इलाज के दौरान रीता देवी की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सको ने बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. मऊ जाते समय रास्ते में ही ही उनकी मौत हो गई। गामीणो ने कार चालक को पकड़ कर पुलिस को सौप दिया।
(रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट)