रफ्तार का खामियाजा, भिड़े बाइक व टैम्पो

सिकंदरपुर(बलिया)।बिल्थरारोड मार्ग के नवरत्नपुर चट्टी पर तेज रफ्तार बाइक असन्तुलित हो कर टेम्पो के पीछे जा कर टकरा गई. जिससे दोनों के चालक गम्भीर रूप से घायल हो गए. घायलो को पहले सामूहिक स्वास्थ केंद्र सिकंदरपुर लाया गया. डॉक्टर द्वारा उपचार के पश्चात बलिया भेज दिया गया. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव निवासी कृष्ण कुमार (24)पुत्र कामेश्वर राम बाइक से बिल्थरारोड की तरफ जा रहा था. वह जैसे ही नवरत्नपुर चट्टी पर पहुंचा कि उसकी बाइक असन्तुलित हो कर सड़क किनारे खड़े टेम्पो के पिछले भाग से भिड़ गई. जिससे कृष्णकुमार सहित अपने वाहन की सफाई कर रहा टेम्पो चालक सद्दाम हुसैन (35)निवासी ग्राम नवानगर भी सड़क पर गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना होते ही मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.भीड़ के लोगों ने इलाज हेतु दोनों को तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’