आईआरसीटीसी पहली बार माता वैष्णो देवी दर्शन के साथ ही आगामी 16 नवम्बर से आगामी 22 नवम्बर तक हरिद्वार, ऋषिकेश के दर्शन हेतु विशेष ट्रेन का संचालन करने जा रहा है. 6 रात्रि एवं 7 दिन का पैकेज होगा जिसका पैकेज मूल्य 6,615 रुपये निर्धारित है. इसके अंतर्गत हरिद्वार, ऋषिकेश व माता वैष्णो देवी के दर्शन कराये जाएंगे.
इस ट्रेन में बैठने की सुविधा छपरा, सीवान, भटनी, बेल्थरा रोड, वाराणसी, जौनपुर सिटी, सुल्तानपुर, लखनऊ, हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली एवं मुरादाबाद से उपलब्ध है. इस पैकेज में यात्रा के दौरान नाश्ता, दोपहर एवं रात्रि का शाकाहारी भोजन एवं स्थानीय यात्रा बसों द्वारा तथा धर्मशालाओ ठहराने आदि की व्यवस्था शामिल है.
इस यात्रा का टिकट बुक कराने हेतु WWW.irctctourism.com से आन लाइन की जा सकती है.विशेष जानकारी के लिए 8287930922/15/14/13/12/11/10/9/8, कानपुर- 8287930934/ 8287930932, प्रयागराज-8287930932/7081586383, गोरखपुर-8595924273/8595924297, वाराणसी -8287930939/8595924274, झांसी- 8287930933/8595924300 एवं आगरा- 8595924302 से प्राप्त की जा सकती है.
उक्त सूचना एक विज्ञप्ति के माध्यम से आईआरसीटीसी लखनऊ के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिंहा ने जारी की है. जिसे पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मण्डल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने आमजन की सुविधा के लिए सार्वजनिक की है.
(बेल्थरारोड से उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)