बलिया की खास – खास ख़बरें / 01 Jun 2023

Theater artists of Ballia will enrich the theatrical tradition of Ballia by learning the technical nuances of acting

बलिया की खास – खास ख़बरें / 01 Jun 2023

  1. विश्व ब्राह्मण दिवस के रूप में बापू भवन टाउन हॉल बलिया में मना आचार्य चाणक्य का जन्म उत्सव

बलिया. ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ जनपद बलिया के तत्वाधान में महान कूटनीतिज्ञ अखंड भारत के निर्माता आचार्य चाणक्य का जन्म दिवस भव्य तरीके से विश्व ब्राम्हण दिवस के रूप में बापू भवन टाउन हॉल में मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत में उपस्थित अतिथियों द्वारा भगवान श्री परशुराम एवं आचार्य चाणक्य के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण किया गया. तत्पश्चात दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का विधिवत शुरुआत हुआ.

Acharya Chanakya's birth anniversary celebrated at Bapu Bhavan Town Hall Ballia as World Brahmin Day

उपस्थित 11 विप्र बंधुओं द्वारा स्वास्तिक वाचन एवं भगवान परशुराम की आरती की गई तथा शंखनाद किया गया. कार्यक्रम में जनपद के सम्मानित 501 लोगों को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित राम विचार पांडे जी ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश में आचार्य चाणक्य के विचार उनकी नीतियां बहुत ही प्रासंगिक हैं. मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित विद्यासागर उपाध्याय आचार्य चाणक्य के अर्थशास्त्र एवं नीतियों पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रदेश महासचिव राजेश मिश्र ने कार्यक्रम तथा संगठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा एक आदर्श मान चरित्रवान एवं संस्कारवान समाज की स्थापना एवं अपने परम गौरव को प्राप्त करना ही संगठन का उद्देश्य है.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सनातन पांडे ने सभी लोगों को एकजुट होकर सबकी मदद करने की बात कही. पूर्व मंत्री तारकेश्वर मिश्रा जी ने आचार्य चाणक्य को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ब्राह्मण समाज के विकास पर शिक्षा पर एवं संस्कार पर जोर डाला. कार्यक्रम को नागेंद्र पांडे, चंद्रशेखर उपाध्याय, चंद्र प्रकाश पाठक, संजय मिश्र, दयाशंकर तिवारी, गुप्तेश्वर पाठक, अजय पांडे, विद्यासागर दुबे, चिराग उपाध्याय, रामजी चौबे, पंकज मिश्र, संतोष पांडे, विजेंद्र दुबे, ओम प्रकाश पांडे, उत्तीर्ण पांडे आदि ने संबोधित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विष्णु कुमार मिश्र सत्येंद्र पांडे. पिंटू पाठक. सुमित मिश्रा. गोलू. अमित दुबे. राजू दुबे. अमरनाथ तिवारी. जितेंद्र तिवारी. रत्नेश पांडे, आजाद पांडे. भोला, समीर मिश्र, राहुल दुबे, उमाशंकर शुक्ल, रत्नाकर दुबे, आदि पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही. कार्यक्रम में भारत भूषण मिश्र. बबलू तिवारी. संपूर्णानंद दुबे. श्री प्रकाश तिवारी .अजय तिवारी. आशीष पांडे. राघवेंद्र मिश्र व आजमगढ़ मंडल प्रभारी ओम प्रकाश पाण्डेय सहित हजारों की संख्या में ब्राह्मण बंधु उपस्थित रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बृजेश दुबे रिंकू एवं संचालन प्रदेश महासचिव राजेश कुमार मिश्र ने किया.
बलिया से ओम प्रकाश पांडे की रिपोर्ट

 

2. पात्रों को ही दिया जाए भूमि का पट्टा:डीएम

बलिया. जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने चौबे छपरा में बाढ़ से प्रभावित ग्रामीण लोगों से बातचीत की और सदर उप जिलाधिकारी प्रशांत नायक को निर्देश दिया कि बाढ़ से प्रभावित उचित लोगों को ही भूमि का पट्टा दिया जाए साथ ही अपात्र लोगों का नाम सूची से काट कर उसकी जांच कराई जाए कि उनका नाम कैसे जुड़ गया.
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने वहां पर प्रभावित लोगों से बातचीत की और उन्हें भरोसा दिलाया कि उन्हें प्रशासन की तरफ से हर सहायता मुहैया कराई जाएगी और बाढ़ से प्रभावित पात्र लोगों को ही भूमि पट्टा मिलेगा.
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी प्रशांत नायक, तहसीलदार निखिल शुक्ला और लेखपाल उपस्थित थे.

3. अभिनय की तकनीकी बारीकियों को सीखकर बलिया की नाट्य परम्परा को समृद्ध बनाएंगे बलिया के नाट्य कलाकार
बलिया. उ.प्र. संगीत नाटक अकादमी लखनऊ एवं जागरूक संस्थान बलिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीस दिवसीय (01जून से 30जून तक ) प्रस्तुतिपरक नाट्य कार्यशाला का तिखमपुर में नाट्य निर्देशक, अभिनेता और प्रशिक्षक अनिल कुमार चौधरी, डाॅ. रामसुन्दर राय, डाॅ. भोला प्रसाद आग्नेय, अशोक जी, शिवजी पाण्डेय रसराज, डाॅ.शिवकुमार सिंह कौशिकेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया.
इस अवसर पर वक्ताओं ने जिले की नाट्य प्रदर्शन की परम्परा और चुनौतियों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए, जिले में पहली बार युवक-युवतियों को प्रशिक्षित करने के लिये विशेषज्ञ प्रशिक्षक भेजने के लिये उ.प्र. संगीत नाटक अकादमी लखनऊ की सराहना की.
भारतेन्दु नाट्य अकादमी से जुड़े प्रशिक्षक श्री चौधरी ने कहा कि इस तरह का प्रशिक्षण केवल देश के कुछ बड़े महानगरों के युवाओं को ही मिल पाता है, जबकि छोटे कस्बें और गाँवों मे भी प्रतिभावान कलाकार हैं, जिनकी प्रशिक्षित कर देश के रंगमंच को और समृद्ध किया जा सकता है.
संस्थान के सचिव अभय सिंह कुशवाहा ने अभ्यागतों का स्वागत किया और अंत मे आभार ज्ञापित किया.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

4. प्रत्याशी अपना व्यय विवरण रजिस्टर एवं शपथ-पत्र के साथ निर्वाचन कार्यालय को तत्काल उपलब्ध कराये

बलिया. जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी रवीन्द्र कुमार ने बताया है कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के अर्न्तर्गत नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत के अध्यक्ष/सदस्य का निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों को निर्वाचन में अपने द्वारा किये गये व्यय का विवरण निर्धारित प्रारूप (व्यय रजिस्टर) पर शपथ-पत्र के साथ निर्वाचन परिणाम घोषणा की तिथि से 03 माह के अन्दर अनिवार्य रूप से दालिख करना आवश्यक हैं। नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत के अध्यक्ष/सदस्य के जो प्रत्याशी अपना व्यय विवरण अभी तक उपलब्ध नहीं कराये है, वे तत्काल सम्बन्धित रिटर्निंग आफिसर के माध्यम से मुख्य कोषाधिकारी के परीक्षणोपरान्त जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय) में अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा दें। इसके अतिरिक्त जो प्रत्याशी निर्वाचित हुए है या असफल उम्मीदवार जो कुल वैध मतों के 1/5 अंश तक मत प्राप्त किये है या जो अपना अभ्यर्थन वापस ले लिए है, उनकी जमानत धनराशि नियमानुसार वापस योग्य हैं. साथ ही जिसकी जमानत वापस करने योग्य है वे जमानत वापसी हेतु अपना आवेदन-पत्र जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय) बलिया में निर्धारित अवधि निर्वाचन परिणाम घोषणा की तिथि से 03 माह के अन्दर अर्थात 12 सितम्बर तक अनिवार्य रूप से व्यय विवरण रजिस्टर एवं शपथ-पत्र के साथ उपलब्ध करा दें, अन्यथा उनकी जमानत धनराशि जब्त मानी जायेगी.

5. रसड़ा में दुरुपयोग करते पाया गया घरेलू गैस सिलेंडर

बलिया. जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार के निर्देश के क्रम में बेबी स्वीट्स हाउस, कोटवारी मोड़, न०पा०प०- रसड़ा में घरेलू गैस सिलिण्डर के दुरूपयोग के सम्बंध में जिला पूर्ति अधिकारी जे. डी. यादव के नेतृत्व में अशोक कुमार पूर्ति लिपिक रसड़ा, गुफरान राईन पूर्ति निरीक्षक चिलकहर व अमित कुमार सिंह पूर्ति निरीक्षक मुख्यालय के साथ मौके पर अपरान्ह 01:00 बजे छापेमारी की गयी. छापे के दौरान फर्म के मैनेजर ज्ञान पाण्डेय दुकान पर उपस्थित मिले तथा उनकी उपस्थिति में निरीक्षण / छापेमारी की गयी. निरीक्षण के दौरान मौके पर कुल 19 घरेलू गैस सिलिण्डर व 03 व्यावसायिक गैस सिलिण्डर बरामद हुए.
छापेमारी के दौरान बरामद गैस सिलिण्डर का प्रयोग उनके कारखाने में दूध, खोवा आदि बनाने में प्रयोग करते हुए पाया गया.
उक्त फर्म के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करा दिया गया है.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’