स्कूली वाहनों के सन्दर्भ में पुलिस ने जारी किया विशेष निर्देश

बांसडीह(बलिया)। कोतवाली निरीक्षक संजय त्रिपाठी ने स्कूली वाहनों के चेकिंग अभियान के तहत बुधवार को अपने कोतवाली अंतर्गत आने वाले विद्यालयों को स्कूली वाहन सम्बन्धित नोटिस भेजा. अपने सहयोगियों को स्कूलों में भेज कर यह अवगत कराया कि विद्यालय के प्रबंधतंत्र अपने अपने स्कूली वाहनों पर विद्यालय का नाम, चालक का नाम प्रबन्धक व प्रधानाचार्य का मोबाइल नम्बर लिखवा दे.

अपने अपने स्कूली वाहनों के कागजात की छायाप्रति थाने में जमा करावा दे. कोई भी गाड़ी बिना कागजात के नही चलेगी. प्रभारी निरीक्षक ने पत्र में कहा है कि किसी भी समस्या से निपटने के लिए सहायक के रूप में काम आ सके. यह कदम इस लिए उठाया गया कि कई बार स्कूली वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते है तो इस स्थिति में पता नही होने की दशा में तत्काल सहयोग किसी का नही हो पाता है. अगर स्कूली वाहनों पर विद्यालय का नाम व मोबाइल नम्बर लिखा रहेगा तो किसी भी समस्या उत्पन होने पर स्थानीय लोग भी पुलिस एवं स्कूल प्रबंधन को सूचित कर तत्काल मदद करा सकते है.

उन्होंने बताया कि अगर स्कूली वाहन बिना कागजात के चलती पाई गई तो कार्यवाही की जाएगी व बिना लाइसेंस के कोई भी ड्राइवर गाड़ी चलाते पाए गए तो उन पर भी कार्यवाही की जाएगी.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE