डॉ. रामअवतार ओझा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित

बलिया। सतीश चंद्र महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रामअवतार ओझा को पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए केरल स्थित त्रिवेंद्रम के सेंटर फॉर इन्फॉर्मेटिक्स रिसर्च एंड डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा सन 2014 का नेशनल अवार्ड फॉर बेस्ट इंफॉर्मेशन साइंटिस्ट  दिया गया है.

अवार्ड प्राप्त करने के बाद डॉ. ओझा को प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार उपाध्याय ने बधाई दी है. डॉ. ओझा ने पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान दिया है. उनके सफल निर्देशन में 20 छात्रों ने एमफिल की डिग्री प्राप्त की. साथ ही डॉ. ओझा के निर्देशन में एक शोध छात्र ने भी अपनी पीएचडी डिग्री हासिल की है. डॉ. ओझा के 8 रिसर्च पेपर एवं 5 रिव्यु पेपर विभिन्न प्रतिष्ठित राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित हो चुके हैं. उनके साथ ही आठ पॉपुलर लेख एवं विभिन्न राष्ट्रीय अखबारों में प्रकाशित हो चुके हैं. डॉ. ओझा ने सतीश चंद्र कॉलेज में सन 1995 में पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर कार्यभार ग्रहण किया था. उन्होंने अपने विषय क्षेत्र एवं सामाजिक क्षेत्र में भी लगातार योगदान करते रहने के लिए संकल्पित हैं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’