बिजली के तारोें की स्पार्किंग ने किसान की थाती को राख किया

दुबहर (बलिया)। स्थानीय थाना अंतर्गत जनाड़ी गांव में रविवार को 11000 वोल्ट के विद्युत तार गिर जाने के कारण खलिहान में रखा लगभग 300 बोझ जल कर खाक हो गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया.

जानकारी के अनुसार रविवार को अपराह्न 11000 वोल्ट का विद्युत तार खलिहान में रखें बोझ पर गिर जाने के कारण चिंगारी से आग लग गई. ग्रामीण जब तक आग पर काबू पाने का प्रयास करते तब तक जनाड़ी निवासी पूर्व प्रधान कमलेश पांडेय पुत्र स्वर्गीय केशव पांडेय का गेहूं का लगभग 300 भोज जल कर खाक हो गया. आग लगने की खबर पाकर खलिहान के आसपास ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी होकर  पानी से आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन प्रचंड तापमान एवं हवा के झोंकों के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका.  ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची दमकल के कर्मियों ने आग पर काबू पाया. तब तक खलिहान में रखे सभी गेहूं फसल के बोझ जल कर खाक हो गए. आग की सूचना पाकर प्रधान मंडल संघ अध्यक्ष विमल पाठक, प्रधान घनश्याम पांडेय, भाजपा नेता कमलेश पांडेय, समाजसेवी राजू पांडेय,पंडित रामकृष्ण आदि पहुंच गए.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’