सपा सुप्रीमो की रैली 23 को, कमिश्नर, आईजी, डीआईजी पहुंचे

गाजीपुर। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव का आगमन गाजीपुर जिले में 23 नवंबर को हो रहा है. इस दौरान वे महारैली को भी संबोधित करेंगे. उनके कार्यक्रम की तिथि नजदीक आते ही कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां तेज कर दी गई है. सुरक्षा के सभी पुख्ता इंतजामात किए जा रहे हैं. कार्यक्रम के लिए जनपद के सभी आला अफसरों की लगातार बैठकें हो रही हैं.

सपा मुखिया के आगमन पर शहर के आरटीआई मैदान में वाटरप्रुफ पंडाल बनाने का काम कई दिनों से चल रहा है. इसके लिए सैकड़ों कर्मचारी लगाए गए हैं. सोमवार को वाराणसी रेंज के कमिश्‍नर, आईजी एवं डीआईजी ने कार्यक्रम स्‍थल का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान कमिश्‍नर व आईजी ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से की जा रही तैयारियों के बारे में बारीकी से पूछताछ की व आवश्‍यक दिशा-निर्देश भी दिए.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’