सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने रागिनी दुबे के परिजनों के लिये भेजा दो लाख आर्थिक सहयोग

​नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी बजहां पहुंच सौंपा रागिनी के पिता को चेक

बोले-जनता के बीच खुल गई सरकार की भ्रमजाल वाली नीति

बलिया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उप्र के पूर्व  मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मृत छात्रा रागिनी दुबे के परिजनो के लिये दो लाख रूपये आर्थिक सहयोग का चेक भेजा है. बुधवार को नेते प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर अपने सहयोगियों के साथ बजहां गांव पहुंच कर मृत छात्रा रागिनी दुबे के पिता को समाजवादी पार्टी द्वारा निर्गत दो लाख रूपये का चेक दिया . कहा कि इस दु:ख की घड़ी मे समाजवादी पार्टी परिवार आपके साथ है. कहा कि इस घटना की जितना भी निंदा की जाय कम है. कानून के रक्षकों पर से जनता का विश्वास उठ गया है. हमारे घरों की बहू बेटियां अपने को असुरक्षित महसूस कर रही है. कहा प्रदेश मे कानून व्यवस्था भंग हो चुकी है.  अपराधी बेलगाम घूम रहे हैं. झूठ बोल कर जनता को भरमाने वाली सरकार के लोगों की कलई खुल गयी है.  विकास के मुद्दे एवं जनता के खुशहाली के सवालो को हल न कर सरकार अन्य मुद्दे उछाल कर प्रदेश के आम लोगो को दिग्भ्रमित करने मे लगी है. इस अवसर पर  नगर विधान सभा से प्रत्याशी रहे लक्ष्मण गुप्ता ने कहा कि जरूरत पड़ी तो सपा पीड़ित परिवार के साथ हर कदम पर खडी रहेगी. वहीं सुशील पाण्डेय कान्हजी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को पीडित परिवार को आर्थिक सहयोग प्रदान करने के प्रति जनपद वासियो के तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया.  इस अवसर पर व्यासजी गोंड, दीवान सिंह, हरेन्द्र सिंह, अशोक यादव प्रमुख, मनन दुबे, अतुल कुमार पाण्डेय, रवीन्द्र सिंह, राणा कुणाल सिह, नईमदाद खां, छितेश्वर सिंह, विजय यादव, मंगोल पारी, डा विश्राम यादव, लल्लन यादव आदि लोग उपस्थित रहे .

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE