सपा विधायक शिवपाल यादव ने 2024 में भाजपा को हटाने का भरा दम

चुन-चुन कर विपक्ष को बनाया जा रहा निशाना : शिवपाल

बलिया. सपा के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री शिवपाल यादव ने भाजपा पर जमकर हमले किए. बुधवार देर शाम बलिया पहुंचे शिवपाल यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के प्रदेश की जनता का उत्पीड़न किया जा रहा है. चुन-चुन कर विपक्ष को निशाना बनाया जा रहा है.

बुधवार रात्रि फेफना स्थित एक होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में शिवपाल यादव ने कहा कि तीन बार नेता जी मुख्यमंत्री रहे और एक बार अखिलेश यादव थे. हमने हमेशा विपक्ष का सम्मान किया लेकिन भाजपा सरकार चुन-चुन कर विपक्ष के लोगों का उत्पीड़न कर रही है. विपक्षी लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाना, नोटिस भेजना और परेशान करने का काम किया जा रहा है. भाजपा सरकार ने अभी तक कहीं पर भी विकास का कार्य नहीं किया है.

बेरोजगारी और भ्रष्टाचार बढ़ रहा है. जिन अधिकारियों को विकास का काम करना चाहिए वे चुन चुन कर विपक्ष के लोगों पर मुकदमा करा रहे हैं. बोले, यदि कोई अपराधी है तो उसे जेल भेजो, लेकिन उसके परिवार का उत्पीड़न नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश की जनता दुखी है और जनता में निराशा है.  भाजपा को कहा कि ये लोग केवल झूठ बोलना जानते हैं और भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. सरकार पर नौकरशाही हावी है. ऐलान किया कि अब प्रदेश में कहीं पर भी उत्पीड़न होगा तो हम समाजवादी पार्टी के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे. चाहे हमलोगों को जेल भरो आंदोलन करना पड़े, प्रदर्शन करना पड़े या धरना ही क्यों न देना पड़े. सभी समाजवादी लोगों को इकठ्ठा करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में जो भी आना चाहेगा उसका स्वागत है. इस भ्रष्ट सरकार को हटाना है. प्रधानमंत्री मोदी द्वारा मुसलमानों के प्रति बयानबाजी को लेकर दी गई नसीहत पर शिवपाल यादव ने कहा कि इतने दिनों बाद उन्हें मुसलमान याद आये हैं.
एक सवाल के जवाब में श्री यादव ने कहा कि फर्जी रामभक्तो की लंका असली रामभक्त एवं कृष्ण भक्त समाजवादी जलाएंगे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

अखिलेश मेरे नेता, उनके ही नेतृत्व में करेंगे काम

लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों की एकता के सम्बंध में सवालों के जवाब में शिवपाल यादव ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हम सबको इकट्ठा करेंगे. सपा 2024 की तैयारी में जुटी है. हम उत्तर प्रदेश से भाजपा को बाहर करेंगे. समाजवादी पार्टी भाजपा को हराने में अकेले सक्षम है. अखिलेश को अपना नेता बताते हुए कहा कि वे मेरे भतीजे हैं उनके ही नेतृत्व में हम काम करेंगे.कहा कि मैं समाजवादी पार्टी को मजबूत करने में जुटा हूं. आह्वान किया कि समाजवादियों को एकजुट करेंगे. एक सवाल के जवाब में कहा कि जो पक्के समाजवादी हैं वे ईडी और सीबीआई से नहीं डरते. भाजपा का बिना नाम लिए कहा कि हमलोग राम और कृष्ण को मानने वाले लोग हैं. प्रेसवार्ता में साथ बैठे पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी, पूर्व मंत्री नारद राय और सनातन पाण्डेय का नाम लेकर कहा कि ये लोग नेता जी मुलायम सिंह यादव के साथ काम करने वाले लोग हैं.  इनका समाजवादी पार्टी के विकास में बहुत योगदान रहा है.  इस मौके पर सपा के जिला प्रवक्ता सुशील कुमार पांडेय कान्हजी, पूर्व नपाध्यक्ष संजय उपाध्याय, जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद चौधरी आदि थे.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE