Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/ballialivenews
लखनऊ. उप्र विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को विधानसभा में मछलीशहर विधायक डॉ. रागिनी सोनकर ने स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में सरकार को जमकर घेऱा. स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों को उठाते हुए स्वास्थ्य मंत्री पर कई सवाल दागे. कैंसर मरीजों के सुविधा के सवाल पर सरकार की जमकर खिंचाई की.
विधायक रागिनी सोनकर ने कहा कि कैंसर के 16 लाख मरीज उप्र में हैं. इसमें प्रतिवर्ष दो लाख मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इस कारण पूरे देश में उप्र प्रदेश असुविधा और अव्यवस्था के कारण टॉप पर है.उन्होंने कहा कि गरीब मरीजों के पास पैसा नहीं है कि वह अपना इलाज करा सके. ऐसे में मरीजों का सरकारी और प्राइवेट हास्पिटल में पीपीपी माडल के माध्यम से मुफ्त इलाज कराया जाए.
उन्होंने यह भी पूछा कि सरकार द्वारा गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों के लिए कौन-कौन सी योजनाएं बनाई गई हैं ? उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को सवालों में घेरते हुए कहा कि पिछले ढाई सालों में इनके द्वारा बस यही बताया जा रहा है कि हमने इतने अस्पताल, इतने मेडिकल कालेज, इतनी डाईलिसिस की मशीन, इतने एम्बुलेंस दिए, लेकिन बात अगर जौनपुर के मेडिकल कालेज की देखी जाए तो वहां की बिल्डिंग की गुणवत्ता इतनी खराब है कि उसकी लाइफ नहीं है. भवन बनने के बाद उसकी दीवारें दरक रही हैं.
गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों के लिए बनाई योजनाओं और उसकी रोकथाम के लिए व गरीब जनता की मदद के लिए क्या योजनाएं बनाई गई हैं?
साथ ही जौनपुर मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग बनने से पहले ही खंडहर हो गई है व वहां छात्रों व चिकित्सकों को हो रही समस्याओं का मुद्दा आज विधानसभा में उठाया।। pic.twitter.com/n1roxkAcq8— Dr Ragini Sonker (@sonker_ragini) July 29, 2024
विधायक रागिनी सोनकर ने जौनपुर मेडिकल कॉलेज की खस्ताहालत को बयां करते हुए कहा कि डॉक्टर मरीजों को क्या ठीक करेंगे, वहाँ तो डॉक्टर्स भी बीमार पड़ते जा रहे हैं. सीवर और बरसाती पानी के साथ गंदगी के कारण डॉक्टरों का बुरा हाल है. प्रदेश में मरीज के अनुपात में न तो डॉक्टर हैं न आईसीयू बेड, वेंटिलेटर हैं और न ही वह सुविधाएं हैं जो उन मरीजों का इलाज कर सकें. इससे सड़क दुर्घटना में मरीजों की मृत्यदर बढ़ रही है. मजेदार बात तो यह है कि विधायक रागिनी सोनकर ने सवाल कैंसर मरीजों की किया तो स्वास्थ्य विभाग का प्रभार देख रहे उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने उस सवाल को आयुष्मान कार्ड और मुख्यमंत्री सहायता कोष से जोड़ दिया. इतना ही नहीं वह गंभीर रोग को टीबी मरीजों से जोड़कर सरकार का गुणगान कर अपने सरकार की उपलब्धियां गिनाने लगे.
उल्लेखनीय है कि जब गरीब मरीज योजनाओं का फायदा लेने के लिए विधायक तक नहीं पहुंच पाते तो मुख्यमंत्री सहायता कोष तक कैसे पहुंचेंगे..
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Facebook: https://www.facebook.com/ballialivenews
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/
Website: https://ballialive.in/
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.