बिल्थरारोड (बलिया)। सपा प्रदेश कार्य समिति के पूर्व विशेष आमंत्रित सदस्य शाहिद भाई के पिता निजामुद्दीन (90 वर्ष) का सोमवार की अपरान्ह अखोप स्थित पैतृक आवास पर निधन हो गया था. वे पिछले कई महीनों से अस्वस्थ चल रहे थे.
उनके निधन की खबर सुनकर उनके आवास पर शुभेच्छुओं का तांता लगा गया. मंगलवार को जनाजे के नमाज के बाद गांव स्थित कब्रिस्तान में दोपहर बाद उनके शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया. उनके जनाजे में पूर्व विधायक जयप्रकाश अंचल, सीयर ब्लाक प्रमुख विनय प्रकाश अंचल, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जनार्दन यादव, मनोज कन्नौजिया, बब्बन यादव, विनय सिंह , विजय यादव आदि सहित भारी संख्या लोग शामिल रहे.