बैरिया(बलिया)। सपा के वरिष्ठ नेता अरविंद सिंह सेंगर ने मधुबनी बाजार स्थित किसान सेवा केन्द्र पर गुरुवार को 151 गरीब व असहायों में कम्बल वितरित किया. कड़ाके कि ठंड में गरीब वर्ग के लोंगो को इससे बड़ी राहत मिली, और उपस्थित लोगों ने सेंगर के इस सहयोग की प्रशंसा की. इस मौके पर सपा नेता अरविंद सेंगर ने कहा कि कड़ाके कि ठंड से गरीब वर्ग को राहत पहुंचाने में हरेक सक्षम लोंगों को हाथ बंटाना चाहिये. मै पहले ऐसा सुनता था. सोचा अपना तो काम चल ही रहा है, क्यों न थोड़े से ही सही मैं भी कुछ शुरुआत तो करूँ. लेकिन आज इन लोगों के थोड़े सहयोग करने से जो तसल्ली मिली, उससे मन उत्साहित हुआ है. भविष्य में ऐसा और कुछ करने की कोशिश करता रहूंगा.
इस मौके पर बैजनाथ गोंड, बुचन मिया, बैजनाथ गोंड, नगदु, मथुरा गोंड, लल्लन राम, राजेश पासवान सहित दर्जनों लोग लाभान्वित हुए. इस मौके पर कोटवां के पूर्व प्रधान विनोद सिंह, प्रभात सिंह, बीर बहादुर सिंह, उमेश यादव, राज प्रताप यादव, मारूती सिंह सहित काफी संख्या में संभ्रांत लोग उपस्थित थे.