रेवती (बलिया)। नगर के बीज गोदाम स्थित एक मैदान में रविवार को सपा तथा कांग्रेस गठबंधन का सांझा समारोह हुआ. समारोह को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व मंत्री बच्चा पाठक ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए कांग्रेस तथा सपा ने एक दूसरे का हाथ थामा है. युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा सरकार ने विकास किया है. ऐसे में हमारा भी दायित्व बनता है कि प्रदेश के विकास के लिए हम सपा को मजबूत करें.
कहा कि अखिलेश यादव को मजबूत करने के लिए हमें राम गोविंद चौधरी को मजबूत करना होगा. कैबिनेट मंत्री रामगोविंद चौधरी ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि सपा के कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है. 2012 के चुनावी घोषणा पत्र का कार्य पूर्ण रूप से पूरा हो चुका है. यही नहीं घोषणा पत्र से अधिक काम हुआ है.
उन्होंने कहा कि पुनः हमारी सरकार बनने पर कई विकासपरक योजनाएं लागू होंगी, जिसका सीधा लाभ आमजन को मिलेगा. सभा में पूर्व सांसद रमा शंकर विद्यार्थी राजभर, मंत्री व्यास जी गोंड़, राघवेन्द्र सिंह, रौशन सिंह”चन्दन”, अवध बिहारी ओझा, हरेन्द्र सिंह, राणा प्रताप सिंह, बिहारी पाण्डेय, बिजन चौबे, विजय ओझा, अभिज्ञान तिवारी, माण्डलू सिंह, हैप्पी पाण्डेय आदि रहे. अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेस नेता पं.राम कृष्ण तिवारी तथा संचालन पूर्व चेयरमैन रामेश्वर नाथ तिवारी ने किया.