रसड़ा (बलिया)। नगर के पुरानी मस्जिद स्थित गुलजार अहमद के आवास पर मुस्लिम समाज की बैठक हुई. जिसमें मुसलमानों ने एकमत से समाजवादी पार्टी को मत देने का निर्णय लिया.
वक्ताओं ने कहा कि अखिलेश सरकार ने प्रदेश के साथ साथ मुसलमानों के लिए काम किया है, वह आज तक किसी भी सरकार ने नहीं किया है. कांग्रेस को भी बधाई दिया कि सपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का काम किया है. इस बार पुनः कांग्रेस सपा गठबंधन की सरकार बनेगी पुनः अखिलेश मुख्यमंत्री बनेंगे. सपा प्रत्याशी सनातन पाण्डेय को माल्यापर्ण कर स्वागत किया.
सनातन पाण्डेय ने कहा की सपा सभी वर्गों एवम सभी धर्मों में विश्वास रखती है. अखिलेश को अपने अच्छे कार्यों के बल पर पुनः जनता प्रदेश की बागडौर सौपने जा रही है. आह्वान किया आप सब रसड़ा से जिताकर विधान सभा में भेजेंं. इस बैठक में इब्राहिम अंसारी, अल्ताफ राजा, पिंटू अंसारी, चुन्नू अंसारी, इकबाल अहमद, मोहम्मद मुमताज, इजहार मंसूरी, एकलाख कुरेशी, परवेज अंसारी, बाबूभाई मुन्ना आदि उपस्थित रहे. अध्यक्षता गुलजार अहमद एवं संचालन मकसूद अंसारी ने किया.