मृतक मुनेश्वर सिंह की विगत 12 मार्च 2018 को शादी हुआ था
पुलिस को मौकाए वारदात से 7.65 एमएम का एक जिंदा कारतूस व चार खोखा बरामद हुआ
बैरिया(बलिया)। कोतवाली अन्तर्गत बैरिया पश्चिम टोला के देवराजब्रह्म मोड़ व चिरैयामोड़ के बीच स्थित बागीचे में बुधवार की देर रात मनेश्वर सिंह ऊर्फ छोटे 42 वर्ष पुत्र सत्यदेव सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गई. इस घटना से इलाके में भय का माहौल है. मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेंज दिया है. मृतक के बड़े भाई धनन्जय सिंह के तहरीर पर बैरिया पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया है.
बताया जाता है कि नगर पंचायत अंतर्गत पश्चिम टोला निवासी मृतक मनेश्वर सिंह के मोबाइल पर बुधवार को दोपहर एक बजे के लगभग फोन आया था. इसके तत्काल बाद वे अपने पत्नी प्रियंका सिंह व बहन से यह कहकर घर से निकले कि सागौन का पेड़ खरीदने के लिए कोई बगीचे में बुला रहा है. बगीचे से अभी कुछ देर में आ रहा हुं, कह कर गये थे. लेकिन काफी देर तक नही लौटे. परिजन मनेश्वर के फोन पर सम्पर्क करने की कोशिश किए, पर मोबाइल स्विच आफ बता रहा था. कुछ देर बाद बगीचे का रखवाला छोटक गोंड ने परिजनों को सूचना दिया कि मनेश्वर सिंह छोटे भैया का बाइक बगीचे के गेट पर खड़ी है. लेकिन वे दिखाई नही दे रहे हैं. बाइक खड़ी रहेगी कि घर भेजवा दूं? सूचना मिलने के बाद मनेश्वर सिंह के तीसरे नम्बर के अधिवक्ता भाई धनन्जय सिंह अपने भतीजों के साथ बगीचा पहुंचे. बगीचे में ढ़ूंढने के दौरान उनके भाई मनेश्वर उर्फ छोटे सिंह का शव बगीचे के बीचोबीच मिला. पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर एसएचओ बैरिया व आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. कुछ देर बाद एसपी श्रीर्पणा गांगुली,एडिशनल एसपी विजय पाल सिंह व फिल्ड यूनिट भी मौका-ए -वारदात पर पहुंच गये. फिल्ड यूनिट का कुत्ता बगीचे का भ्रमण करने के बाद एनएच होते हुए चकिया गांव के नजदीक तक गया।एडिशनल एसपी रात में ही शव को कब्जे में लेकर चले गए. जबकि एसपी श्रीपर्णा गांगुली ने मृतक के परिजनों को भरोसा दी कि जल्द मामले का खुलासा कर अपराधी को जेल भेजा जाएगा. गुरुवार की भोर में मृतक के भाई धनन्जय सिंह के तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया है. इस घटना से इलाके में भय का माहौल है
.