

बैरिया(बलिया)। स्थानीय सपा कार्यालय पर रविवार को सपा बसपा गठबंधन की दोनो दलों के कार्यकर्ताओं ने जुटकर खुशी का इजहार किया. इस अवसर पर दोनो दलों के कार्यकर्ता एक दूसरे से हाथ मिलाकर, मिठाईयाँ खिलाकर तथा पटाखे छोड़ खुशी का इजहार किए.
इस अवसर पर पूर्व विधायक व सपा नेता सुभाष यादव ने दोनो दलो के कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि अब वह समय आ गया कि 2019 में प्रदेश से भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा. जुमले बाज सरकार की उल्टी गिनती शुरू. इस अवसर पर जयप्रकाश यादव मुन्ना, गोपालराम, सुभाष यादव, अजय सिंह, उमेश यादव, राजप्रताप यादव, आत्माराम, अवधेश यादव, जनार्दन राम, विनायक मौर्य, ददन राम, अमर पासवान, स्वामीनाथ यादव आदि सैकड़ो सपा व बसपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
