

लखनऊ। तमाम उठापटक के बाद अंतत: समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन पर बात बन गई. शनिवार को देर रात चली बैठकों के बाद कांग्रेस और सपा के बीच सीटों को लेकर सहमति बन गई है. समझौते के अनुसार कांग्रेस 105 सीटों पर उम्मीदवार खड़ी करेगी. वहीँ समाजवादी पार्टी 298 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इस नए फ़ॉर्मूले के साथ यूपी में सपा-कांग्रेस का गठबंधन चुनाव लड़ेगी. अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी के बीच गठबंधन को लेकर निर्णायक बातचीत हुई.
