जल्द ही सिकंदरपुर नगर में दिन में बड़े वाहनों की नो इंट्री

सिकन्दरपुर (बलिया)। नगर में पुलिस ने दूसरे दिन भी अतिक्रमण पर डंडा चलाया. इस दौरान पुलिस कई बाइकों व ठेले को कब्जे में लिया. साथ ही कई मकान और दुकानों के सामने नाली पर बनाए गए पक्के चबूतरे, सीढ़ियां आदि तुड़वा दिया. जगह-जगह टिन व प्लास्टिक शेड हटवाया गया.

sikandarpur_encrochment

पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष अशोक कुमार यादव व पुलिस चौकी प्रभारी अनिल कुमार चौरसिया दोपहर में पुलिस व नगर पंचायत कर्मचारियों के साथ अचानक जल्पा चौक में पहुंचे. वहां पहुंचते ही दुकानों, मकानों पर लगाए गए टिन व प्लास्टिक शेड हटवाना शुरू कर दिया. इस दौरान कुछ लोग स्वयं अपना शेड हटा दिए. जबकि कई लोगों का पुलिस ने जबरिया हटवाया. उसी समय चौक में बेतरतीब खड़े करीब एक दर्जन बाईक को पुलिस ने कब्जे में लेकर ट्रैक्टर ट्राली पर लदवा थाने पर भिजवा दिया. साथ ही मना करने पर भी बस स्टेशन पर सड़क पर ठेला लगाने पर एक व्यक्ति की पिटाई के साथ ही उसका ठेला कब्जे में ले लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शीघ्र ही नगर पंचायत में दिन में बड़े वाहनों के लिए नो एंट्री की व्यवस्था की जाएगी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’