छोटी समस्याओं को आपस में मिल बैठ कर हल करें-एसडीएम

सिकंदरपुर(बलिया)। पुलिस चौकी प्रांगण में सोमवार को शब्बेबारात को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी राजेश कुमार यादव ने कहा कि शब्बे बारात मुक्ति का रात कहा जाता है. इसे लोग अपने पापों का पश्चाताप करने वाले दिन के नाम से भी जानते हैं. इसको सबको मिल जुल कर सहयोग की भावना के साथ एक साथ मनाना चाहिए. छोटी-छोटी बातों को आपस में मिल बैठकर हल करें. अगर जरूरत पड़े तो प्रशासन की भी मदद ले. अफवाहों पर ध्यान न दें. इस मौके पर थानाध्यक्ष अनिल चन्द तिवारी, चौकी प्रभारी देवेंद्र दुबे, चेयरमैन रविंद्र वर्मा, परवेज इकबाल, जावेद इकबाल, मास्टर हाफिज इलियास, राजु तुरहा, मुमताज, मेंबर लालबचन प्रजापती, मोहन गुप्ता, रजनीश राय, कन्हैया जी, घनश्याम मोदनवाल, मुन्ना हाशमी, बीरा यादव, अशोक, असलम मास्टर आदि मौजूद थे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE