समाजसेवी ने अपने खर्च से बनवाईं सड़क


दुबहर, बलिया. स्थानीय क्षेत्र के ओझा कछुआ ग्राम पंचायत स्थित उग्रसेनपुर गांव में समाजसेवी गंगासागर मिश्रा ने एनएच 31 से अपने ग्राम पंचायत के उग्रसेनपुर गांव तक के मुख्य मार्ग का मरम्मत अपने स्वयं के खर्चे से करा रहे हैं जिसकी गांववासियों ने प्रशंसा की है.
एनएच 31 से ग्राम पंचायत ओझा कछुआ स्थित उग्रसेनपुर गांव के शिव मंदिर तक जाने के मुख्य मार्ग की स्थिति दयनीय होने के कारण वाहन तो क्या, पैदल चलना भी दूभर हो गया था. समाजसेवी गंगासागर मिश्रा ने गांववासियों के साथ उक्त मार्ग के जीर्णोद्धार के लिए कई बार शासन-प्रशासन के लोगों से गुहार लगाई थी लेकिन किसी ने ग्रामवासियों के दर्द को नहीं समझा. थक हारकर उन्होंने मुख्य मार्ग का जीर्णोद्धार स्वयं के खर्चे से राबीश व ईंट का टुकड़ा गिरा कर रास्ता को समतल बनाने का कार्य किया.
ग्राम सभा के मुख्य मार्ग की मरम्मत कराकर शासन-प्रशासन को विकास का आईना दिखाया है. इस मौके पर सीताराम मिश्र, बृजेश पांडे, भरत मिश्रा, सुरेंद्र मिश्रा, अंजनी यादव, जीतलाल वर्मा, सूर्य प्रकाश दुबे, डब्लू, विजय गिरी, गौतम दुबे, टुनटुन दुबे, ओम प्रकाश वर्मा आदि ग्रामीण मौजूद रहे.
(दुबहर से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’