सीयर में सोशल आडिट कर्मियों ने बीडीओ का पुतला फूंका

बिल्थरारोड (बलिया)। क्षेत्र पंचायत सीयर के सोशल आडिट कर्मियों ने बीडीओ व विभाग द्वारा ग्राम सभा की जांच में सहयोग न देने व रुपये मांगने के आरोप से क्षुब्ध होकर शनिवार को सीयर ब्लाक में नारेबाजी करते हुए खण्ड विकास अधिकारी का पुतला फूंका.

सोशल आडिट कर्मियों का आरोप था कि क्षेत्र पंचायत के सभी ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत कराये गए कार्यों का सोशल आडिट करने के लिए आठ टीमें गठित की गयी हैं. इसमें एक-एक सामान्य, पिछड़ी, अनुसूचित, महिला, जॉब कार्ड धारक  को मिलाकर प्रत्येक टीम में पांच-पांच सदस्य है. विभाग द्वारा जांच से सम्बंधित मनरेगा का आठ रजिस्टर देना है, पर आज तक कोई रजिस्टर नहीं मिला है. सोशल आडिट टीम द्वारा की गई जांच में कई कार्य धरातल पर नहीं सही नहीं मिले. जांच आख्या देने के बावजूद विभाग द्वारा इन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. न ही जांच में किसी प्रकार का सहयोग किया जा रहा है. उलटे बीडीओ द्वारा हम लोगों पर जांच के नाम पर रुपये मांगने का आरोप लगाया जा रहा है. इस आरोप से क्षुब्ध होकर और आडिट का काम बंद कर सोशल आडिट कर्मियों ने बीडीओ का पुतला दहन किया. इस मौके पर रणजीत सिंह, शमशेर सिंह, मीरा देवी, कंचन पटेल, काशीनाथ राम , संगीता, दुर्गेश, श्रीकांत आदि मौजूद रहे.

इनके सारे आरोप बेबुनियाद है. इन्हें हर प्रकार का सहयोग किया जा रहा है. जांच में दोषी पाए जाने पर इनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई जाएगी –पीएन तिवारी, बीडीओ, सीयर

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’