

सिकंदरपुर (बलिया)। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु पुलिस का कवायद क्रमशः तेज होता जा रही है. लोगों के पाबंद करने, असलहा जमा कराने और मुकदमा पंजीकृत करने का कार्य तेजी से जारी है. इसी के साथ अवैध शराब बनाने व बिक्री पर पूर्णतः अंकुश हेतु विशेष अभियान शुरू कर दिया गया है. थानाध्यक्ष अशोक कुमार यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र में अब तक धारा 107 /116 के तहत करीब 13 सौ लोगों को पाबंद करने के साथ ही 69 व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट पंजीकृत किया गया है, जबकि लाइसेंसी असलहों को जमा कराने का कार्य तेजी से जारी है. उन्होंने चुनाव को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु जन सहयोग की अपेक्षा किया है.
