बलिया। रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर के निकट सुरेमनपुर-दुर्जनपुर मार्ग पर सोमवार की देर शाम बाइक सवार तीन बदमाशों ने दो लोगों ने मोबाइल छीन लिया. वहीं एक महिला का पर्स भी लेते गए, इसमें 300 रुपये थे.
रेवती थाना क्षेत्र के नारायणगढ़ निवासी पूनम राय पत्नी नरेंद्र राय अपने बेटे के साथ बलिया शहर गई थीं. देर शाम को वह ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस से उतरने के बाद अपने बेटे के साथ साइकिल पर बैठ कर दुर्जनपुर मार्ग से नारायणगढ़ जा रही थी. इसी बीच दुर्जनपुर ढाला के पास पीछे से बाइक से आ रहे तीन युवकों ने साइकिल में धक्का मार दिया. इससे मां-बेटा साइकिल से गिर गए. साइकिल से गिरने के कारण पूनम देवी के सिर में गंभीर चोटें आई. बेटे को भी चोट आई. बदमाशों ने पूनम देवी का मोबाइल व पर्स में रखा लगभग 300 रुपये छीन लिए.
दूसरी घटना गंगापुर निवासी सुनील कुमार यादव के साथ हुई है. दुर्जनपुर मार्ग पर हरिशंकरी के पास बाइक सवारों ने उनकी मोबाइल छीन ली. पीड़ितों ने घटना की तहरीर रेवती थाने में मंगलवार को दिया है.
Snatched mobile from two people. also a woman’s purse, it had 300 rupees in Reoti, Ballia