


सहतवार(बलिया)। सोमवार की रात ग्राम सभा रजौली में सर्प दंश से एक महिला की मौत हो गयी. रजौली निवासी प्रभावती देवी 50 वर्ष पत्नी देवनाथ यादव सोमवार की रात खाना खा पीकर परिवार के साथ छत पर सो रही थी. रात में 11 बजे के करीब सांप ने आकर काट लिया. आनन फानन मे घर के लोग झाड़ फूक कराने लगे. स्थिति गम्भीर होते देख मंगलवार को दिन में बलिया हास्पिटल ले गये. जहाँ डाक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया.
