बंगाल ले जा रहे नौ पशुओं के साथ तस्कर गिरफ्तार

दुबहर, बलिया. स्थानीय थाना अन्तर्गत जनेश्वर मिश्रा सेतु पर शुक्रवार को पुलिस चेकिंग के दौरान पशु लदी पिकअप पकड़ी गई. उपनिरीक्षक हरिशंकर मिश्रा अपनी टीम के साथ जनेश्वर मिश्रा सेतु एप्रोच पर गश्त कर रहे थे. इसी दौरान दूर से एक पिकअप आती दिखी.


पुलिस द्वारा वाहन को रोकने की कोशिश की गई लेकिन पुलिस को देखते ही वाहन चालक वाहन की स्पीड बढ़ाकर तेज गति से भागने लगा. पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया. पिकअप को चेक करने पर उसमें छ: पड़वा, एक पड़िया तथा दो बछड़े पाए गए. पकड़े गए शीबू खान निवासी रघुनाथपुर थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया ने स्वीकार किया कि हम इन्हें पश्चिम बंगाल में बेचने के लिए ले जा रहे थे.पकड़े गए पशु तस्कर के पास से चाकू भी बरामद किया गया.


(दुबहर से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’