सोए युवक पर गिरा दिया, कपड़ों में लगी आग, गम्भीर रूप से झुलसा

सिकन्दरपुर(बलिया)। थाना क्षेत्र के चकखान गांव निवासी एक युवक की दिया के गिरने से लगी आग में गम्भीर रूप से झुलस गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव निवासी अवधेश राजभर पुत्र हीरा राजभर रविवार की रात खाना खाकर अपने पलंग पर सो रहा था कि अचानक बगल में टेबल पर रखा दिया उसके शरीर पर गिर गया. दिया टूटने से उसमें का किरासन तेल फैल गया जिसमें लगी आग में युवक कपड़ा सहित पूरा सही तरह से झुलस गया. उसे परिजन सीएचसी ले आए जहां से प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’