घाघरा का बढ़ाव जारी, सकते में किसान

सैकड़ों एकड़ खड़ी फसल डूबी, 50 बीघा से अधिक भूमि घाघरा में समाया

सिकंदरपुर(बलिया)। घाघरा नदी के बाढ़ व कटान के चलते क्षेत्र के विभिन्न दियारों की स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है. फसलों व जमीन की बर्बादी किसानों के दिल पर हथौड़े की तरह चोट कर रही है. क्षेत्र के विभिन्न दियारों में बाढ़ के पानी में डूब कर अब तक सैकड़ों एकड़ खड़ी फसलें नष्ट हो गई हैं. वहीं 50 बीघा से ज्यादा उपजाऊ भूमि कटान की भेंट चढ़ चुकी है. यह सिलसिला आगे भी जारी रहने की आशंका से किसान मायूस हैं. पिछले पांच दिनों से नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है. इसी के साथ दियारा सिसोटार, मगही, गोसाईपुर व खरीद तेज कटान की जद में है. कटान से सर्वाधिक तबाही दियारा खरीद में हो रही है. जहां धान व गन्ना की फसल के साथ जमीन को काट कर अपने में मिलाती नदी सुरक्षा बंधा की ओर अग्रसर है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’