सिंकदरपुर के मेडिकल स्टोरों पर ड्रग विभाग का औचक निरीक्षण

कुछ ही मेडिकल स्टोर संचालक ठहरे, अधिकांश दुकान बंद कर लम्बी ले लिए

सिकन्दरपुर (बलिया)। नकली दवाएं बेचे जाने की शिकायत पर पर ड्रग विभाग ने कस्बे के मेडिकल स्टोरों पर औचक जांच अभियान चलाया. लगभग आधा दर्जन दुकानों की जांच की गई व सैंपल लिया गया है. जिन दुकानों की जांच की गई उनमें से किसी भी दवा की दुकान पर फार्मासिस्ट मौजूद नहीं मिले.

जिसने पूजा मेडिकल स्टोर, प्रशांत मेडिकल स्टोर, राय मेडिकल स्टोर, जलपा मेडिकल स्टोर आदि दुकान पर छापेमारी की गई. जांच दस्ता के आने की खबर पाकर दर्जनों मेडिकल स्टोर संचालक अपनी-अपनी दुकानें बन्द कर वहां से हट गए. जांच टीम लेकर आए जयसिंह ने बताया कि यहाँ जो दुकानें खुली थी वहां से दवा के सेम्पल व वैधानिकता की तथा जो बन्द करके फरार हो गए उनकी सूची दोनो रिपोर्ट सम्बन्धित उच्चाधिकारियों व शासन को कार्यवाही हेतु प्रेषित की जायेगी. यहां बहुत कुछ अच्छा नहीं रहा. रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को दिया जाएगा. यहां बाजार में नकली दवाओं कि शिकायत उपर तक है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’