हनुमानगढ़ी मंदिर में मत्था टेकने पहुंची केतकी सिंह

रेवती (बलिया)। भाजपा द्वारा बांसडीह विधानसभा की सीट गठबंधन के तहत भासपा के झोली में दिए जाने के पश्चात बांसडीह की भाजपा नेत्री केतकी सिंह ने निर्दल चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया.

उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा मुझे अन्य जगह से चुनाव लड़ने का प्रलोभन दिया गया. परंतु कार्यकर्ताओं तथा बांसडीह विधानसभा की जनता द्वारा दिया गया प्यार एवं सम्मान इसकी इजाजत नहीं दिया. निर्दल लड़ने के ऐलान के साथ ही केतकी सिंह बांसडीह, सहतवार की जनता से मिलते हुए रेवती पहुंची, जहां हनुमानगढ़ी मंदिर में मत्था टेकने के पश्चात पैदल ही नगर भ्रमण करते हुए लोगों से आशीर्वाद लिया. इस बीच उन्होंने उत्तर टोला स्थित दुर्गा मंदिर पर भी मत्था टेका.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’