
सिकन्दरपुर (बलिया)। थाना क्षेत्र के दो गांवों के सरेह में महिलाओं की मिली लाशों की शिनाख्त पुलिस के लिए सरदर्द साबित हो रही है. शिनाख्त न होने के चलेत पुलिस आगे नहीं बढ़ पा रही है. जबकि वह इसके लिए बलिया सहित पूर्वांचल के अन्य जनपदों में भी हाथ पांव मार रही है.
https://ballialive.in/10150/after-the-third-day-of-the-second-body-nodule-complicating/
पुलिस का मानना है कि लाशों की शिनाख्त के बिना उसके हाथ कातिलों के गर्दन तक नहीं पहुंच पाएंगे. वैसे दोनों की हत्या में कोई न कोई संबंध अवश्य है. पुलिस की यह सोच भी गलत या सही तभी साबित होगी, जब लाशों की शिनाख्त और कातिल उसकी पकड़ में आ जाएंगे. उधर, दोनों लाशों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को मिल गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में तीन नवंबर को तेंदुआ गांव के धान के खेत में 23 वर्षीय महिला के सीने पर चोट के निशान पाए गए हैं, जबकि उससे थोड़ी दूर छह नवंबर को जमालपुर के खेत की पगडंडी पर मिले शव पर चोट का निशान स्पष्ट नहीं होने से उसका बिसरा सुरक्षित कर लिया गया है. बावजूद इसके अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है. बताया कि शवों के शिनाख्त के बाद हत्यारों तक पहुंचने में आसानी हो जाएगी.
https://ballialive.in/10029/womans-body-found-in-field-of-umrao-village/
महिलाओं की शिनाख्त के लिए पड़ोसी जनपदों सहित बहराइच तक प्रयास किया जा रहा है. – अशोक कुमार यादव, थानाध्यक्ष