सिकंदरपुर पुलिस ने पकड़ा लाखों रूपये का पंजाब निर्मित अंग्रेज़ी शराब

सिकन्दरपुर(बलिया)। पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने बिल्थरारोड मार्ग के स्थानीय बाजार चौराहा पर घेराबंदी करके ट्रक द्वारा बिहार भेजा जा रहा क़रीब 28 लाख 56 हजार रुपया का अंग्रेजी शराब बरामद किया है. चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को अपने कब्जे में लिया है. बरामद शराब 886 पेटियों में था. थानाध्यक्ष अनिल चन्द तिवारी को मुखबिर से सूचना मिली कि पंजाब निर्मित एक ट्रक अंग्रेजी शराब सिकन्दरपुर की तरफ आ रहा है. सूचना मिलते ही उन्होंने इस सम्बंध में आबकारी विभाग को जानकारी दे दिया. थानाध्यक्ष की सूचना पर कुछ देर में ही बलिया से आबकारी निरीक्षक थाना पर आ गए. बाद में थानाध्यक्ष व आबकारी निरीक्षक ने कांस्टेबल भानु कुमार पाण्डेय व लव चौधरी के साथ बाजार मोड़ पर पहुंच कर सड़क के किनारे खड़े हो गए. क़रीब आधा घण्टा के बाद पंजाब का नम्बर अंकित जैसे ही एक ट्रक वहां पहुंचा, सिपाहियों ने उसे रोक लिया. तलाशी लेने पर उस में से शराब बरामद हुआ. बाद में पुलिस ने बिभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार चालक परविंदर सिंह निवासी ग्राम पिंड सामना थाना सामना जिला पटियाला ,पंजाब को जेल भेज दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’