सिकन्दरपुर (बलिया)। जूनियर हाई स्कूल सिकंदरपुर में समाजवादी पार्टी विधानसभा इकाई की बैठक की गई. जिसमें समाजवादी पार्टी के चलाए गए सदस्यता अभियान की सफलता पर चर्चा हुई. बैठक की अध्यक्षता विधानसभा के अध्यक्ष रामजी यादव जी ने किया. मंच का संचालन अनंत मिश्रा जी ने किया. मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व विधायक सिकंदरपुर, पूर्व कैबिनेट मंत्री जियाउदीन रिजवी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ दुर्भावना रखते हुए वर्तमान सरकार के नुमाइंदे उनका उत्पीड़न और शोषण कर रहे हैं.
माननीय मंत्री जी ने कहा कि कार्यकर्ताओं की आन-बान शान के लिए वह हरदम खड़े हैं और उनके लिए हर संघर्ष के लिए तैयार है. समाजवादी पार्टी का इतिहास संघर्षों का रहा है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी संघर्षों की पार्टी है. समाजवादी पार्टी छात्रसभा के प्रदेश सचिव जितेश कुमार वर्मा ने साइकिल ट्रैक तोड़ने के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की. जिसमें सैकड़ों समाजवादी पार्टी के सदस्यों पदाधिकारियों ने दस्तखत कर वर्तमान की सरकार के खिलाफ अपना लोकतांत्रिक विरोध दिखाया.
साइकिल ट्रैक हर किसान, गरीब, नौजवान की जरूरत है. पर्यावरण के लिए भी इस का काफी महत्व है. कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के जिला सचिव डॉ. मदन राय, पूर्व ब्लाक प्रमुख नवानगर विवेक सिंह, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता भीष्म चौधरी, सिकन्दरपुर विधानसभा इकाई के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, जयराम पांडेय, खुर्शीद आलम, जिला पंचायत सदस्य रवि यादव, सपा के युवा नेता तारिक अजीज, सेक्टर प्रभारी टुनटुन राय, सेक्टर प्रभारी सुरेश सिंह, हरिचंद्र सिंह आदि मौजूद रहे.