बसपा विधायक के आवास के सामने फूंका सिद्दीकी का पुतला

बलिया लाइव ब्यूरो

बलिया। हनुमानगंज मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को बहादुरपुर स्थित रसड़ा से बसपा विधायक उमाशंकर सिंह के आवास के सामने बसपा नेता एवं राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी का पुतला दहन किया. इस मौके पर संतोष सिंह ने कहा कि भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह पर कार्रवाई होने के बावजूद नसीमुद्दीन जी लगातार उनकी पत्नी वह 12 वर्षीय बेटी पर जिस तरह से बयान बाजी कर रहे हैं, वह अत्यंत ही निंदनीय है

जावेद ने लगाया जातीय उन्माद फैलाने का आरोप

भाजपा नेता जावेद कमर खा ने उमाशंकर सिंह पर जातीय उन्माद फैलाने का आरोप लगाया. इस मौके पर प्रदीप राय, दीपक शर्मा, अमरेंद्र प्रताप सिंह, प्रवीण सिंह, दीनबंधु वर्मा, आदित्य चौबे, बिट्टू सिंह, आदर्श कुमार सिंह, विक्रम सिंह, सुमित खरवार, सुमित श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे. सभा का संचालन भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अभिषेक नारायण सिंह सूरज ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’