सिद्धार्थनगर में उम्मीदवारों की ‘पाठशाला’

गोरखपुर| सिद्धार्थनगर मे निर्वाचन प्रक्रिया का होम वर्क कम्पलीट कर चुके जिला प्रशासन ने उम्मीदवारों की क्लास लगाया अम्बेडकर नगर सभागार में उन्हें सामने बैठाया और चुनाव आयोग के दिशा निर्देशो को बारीकी से बताया. सहयोग की अपेक्षा की और नियमों का अनुपालन करने का आह्वान किया.

साथ ही कड़ी हिदायत भी डे डाली. कहा कि जिसने भी दंगा फसाद करने की कोशिश की, सख्ती झेलने को तैयार रहेगा. आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों व सभी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारियों को साथ बैठाकर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने उपस्थित प्रत्याशियों और उनके प्रतिनिधियों से सीधा संवाद बनाया. बैठक मे शोहरतगढ के प्रेक्षक चक्रवर्ती मोहन, कपिलवस्तु के जयकरन, बांसी के राम निवास, इटावा के भगत, डुमरियागंज के जगरूप सहित समस्त निर्वाचन अधिकारी मौजूद रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE